भोजपुरी सुपरस्टार रितेश पांडे का ब्लॉकबस्टर रैप सांग हैलो कौन के बाद एक और मस्ती भरा फुल टू धमाल ऑडियो सांग कौन था यूट्यूब पर रिलीज किया गया है। जोकि रिलीज होते ही वायरल हो गया है। इस गाने ने मात्र 5 घंटे में ही 1 मिलियन व्यूज का रिकॉर्ड यूट्यूब पर बना दिया है। महज पांच घन्टे में इतना ज्यादा व्यूज लाना वाक़ई इतिहास रच दिया है। फुल टू धमाल यह रैप सांग कौन था सिद्धि म्यूजिक वर्ल्ड म्यूजिक कंपनी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। रितेश पांडे ने यह रैप सांग अपनी खास शैली में गाया है। जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। गीतकार विशाल भारती के लिखे इस रैप गीत को मधुर संगीत से सजाया है संगीतकार गोलू गगन ने। रिकॉर्डिंग रिद्धि स्टूडियो (अमित शर्मा) द्वारा किया गया है। डिजिटल विक्की यादव का है। निर्माता राजीव पांडे हैं और ट्रेड इंक्वायरी के लिए रोहित पांडे का नाम दिया गया है। इस गाने को मिल रही अपार सफलता पर रितेश पांडे ने सभी श्रोताओं व प्रशंसकों को तहेदिल से धन्यवाद दिया है और ऐसे ही अपना प्यार आशीर्वाद हमेशा बनाए रखने की अपील किया है।
ताजा खबर