बिजनौर : उत्तर प्रदेश में 2022 में विधानसभा चुनाव (आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव, 2022) होने हैं इसलिए अब राजनीतिक दलों ने आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कमर कस ली है. सभी दलों ने चुनावों के लिए रणनीति बनाना शुरू कर दिया है. चुनाव की रणनीति बनाने मे नेशनल अपनी पार्टी भी पीछे नही है. नेशनल अपनी पार्टी ने 2022 चुनाव में भागीदारी के लिए उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष इब्राहिम ने सोशल डिस्टेंसिंग और स्वच्छता मानदंडों को बनाए रखते हुए कार्यक्रम रखा जहा उन्होंने जनता को संबोधित किया इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीर सिंह ने अपने विचार रखे और पार्टी को संगठित करने पर जोर दिया और कहा कि कार्यकर्ताओं को अब विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटना होगा।
ताजा खबर