वैश्विक महामारी कोरोना के बाद एक बार फिर से अब भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री में रौनक लौटने लगी है. खबर है कि इस साल 18 नवंबर से भोजपुरी की एक बेहतरीन पटकथा वाली सामाजिक फिल्म ‘बब्लू संग बब्ली’ की शूटिंग यूपी में शुरू होगी. फिल्म के लिए यूपी की राजधानी लखनऊ और भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या को फाइनल कर लिया गया है. इस फिल्म में ‘बब्लू की भूमिका में गौरव झा होंगे तो उनके संग बब्ली की भूमिका में ऋतु सिंह नज़र आने वाली हैं.
फिल्म ‘बब्लू संग बब्ली’ को लेकर अभी प्री प्रोड्क्शन का काम जोर शोर से चल रहा है. इसको लेकर फिल्म के निर्माता संजीव कुमार तिवारी ने बताया कि फिल्म ‘बब्लू संग बब्ली’ दर्शकों के लिए हेल्दी मनोरंजन के साथ एक संदेश भी देगी. यह फिल्म आज के युवाओ को ध्यान में रखकर हम बना रहे हैं. फिल्म को अगले साल सिनेमा घरों के खुलने के बाद ही रिलीज किया जायेगा. फिल्म में एक से बढ़कर एक गाने और दमदार स्क्रीनप्ले होगा. फिल्म में कुल 6 गाने हैं. हमेशा मेरी कोशिश होती है कि मैं क्लास सिनेमा बनाऊ.आपको बता दें कि संकटमोचन मीडिया और फिल्म क्रिएशन प्रा.लि. प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म ‘बब्लू संग बब्ली’ में गौरव झा, ऋतु सिंह, सुशील सिंह, संजय पाण्डेय, समर्थ चतुर्वेदी, मनमोहन तिवारी, गरिमा अग्रवाल, शिवांगी शाही, नीलम नंदनी वर्मा मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म के निर्देशक दीपक सिंह हैं. पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं. फिल्म की एडिटिंग आई फोकस प्रोडक्शन प्रा. लि. के द्वारा किया जायेगा. लेखक उर्मय सिंह राठौड़ हैं. म्यूजिक डायरेक्टर छोटे बाबा हैं. एक्शन प्रदीप खड़का का है। कोरियोग्राफर एंथोनी, एडिटर संतोष हरावडे और ई. पी. विवेक अग्रवाल हैं
ताजा खबर