न्यूज़ डेस्क: राम मंदिर को लेकर 500 साल तक चले आंदोलन का सुखद अंत हुआ। वहीं अब राम मंदिर आंदोलन को पर्दे पर दिखाने की तैयारी शुरू हो गई है। जी हां, बहुत जल्द राम मंदुर पर एक डॉक्यूमेंट्री बनने वाली है।
इस डॉक्यूमेंट्री का उद्देश्य यही है कि आज की युवा पीढ़ी को पता चलना चाहिए कि हमारे पुरखों ने हजारों सालों तक राम मंदिर के लिए मुहिम चलाई थी। इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म में 1528 से लेकर राम मंदिर निर्माण की हर एक कड़ी को बारीकी से पेश किया जाएगा। एक तरह से ये डॉक्यूमेंट्री राम मंदिर के लिए हुए संघर्ष और उसके निर्माण की पूरी कहानी पर बेस्ड होगी। इसके अलावा फिल्म में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंदिर भूमि पूजन का दृश्य भी दिखाया जाएगा। रिपार्ट्स के मुताबिक, प्रसार भारती ने इसपर काम भी शुरू कर दिया है।