पिपरौली (ज्वाला निगम): गीडा थाना पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर 20 लीटर कच्ची शराब के साथ अभियुक्त हो गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया।
ज्ञात हो गीडा थाना पुलिस को गश्त के दौरान मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि जीरो पॉइंट के पास एक व्यक्ति 20 लीटर कच्ची शराब लेकर के मौजूद है। सूचना मिलते ही हेड कांस्टेबल शैलेंद्र यादव, अनिल चौधरी, प्रेमचंद यादव, कांस्टेबल कुमार रवि उक्त स्थल पर संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी कर उसके पास से 20 लीटर कच्ची शराब, 250 ग्राम नौसादर, 500 ग्राम यूरिया जब्त किया। पूछताछ में अभियुक्त की पहचान सुरेश तिवारी पुत्र राधेश्याम तिवारी थाना खोराबार के रूप में हुई जिस पर जिले के तमाम थानों में मुकदमे दर्ज है। जिसका लंबा आपराधिक रिकार्ड रहा है। अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया गया।