न्यूज़ डेस्क: महाराष्ट्र विधानसभा में आज स्पीकर का चुनाव कर लिया गया है। भारतीय जनता पार्टी की ओर से बनाए गए उम्मीदवार राहुल नार्वेकर को जीत मिली है। महाराष्ट्र विधानसभा के नए स्पीकर का चुनाव होने के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सदन को लोकतंत्र का पवित्र मंदिर बताया और पुराने विधानसभा अध्यक्षों का भी जिक्र किया। महाराष्ट्र विधानसभा में राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि बालासाहेब ठाकरे की मान्यताओं के आधार पर भाजपा-शिवसेना सरकार ने कार्यभार संभाला है। आज तक हमने देखा है कि लोग विपक्ष से सरकार में आते हैं लेकिन इस बार सरकार के नेता विपक्ष में आए। मैं खुद मंत्री था, कई अन्य मंत्रियों ने भी सरकार छोड़ी। बालासाहेब ठाकरे और आनंद दिघे की विचारधारा के प्रति समर्पित मेरे जैसे आम कार्यकर्ता के लिए यह बहुत बड़ी बात थी।
विधानसभा के विशेष सत्र के पहले दिन बतौर मुख्यमंत्री यहां पहुंचे एकनाथ शिंदे ने कहा कि, ये सरकार बालासाहेब के हिंदुत्व के विचार को आगे लेकर आगे बढ़ रही है। उद्धव कैंप के कुछ लोग दावा कर रहे थे कि मेरे साथी कुछ विधायक हमारे सम्पर्क में हैं, मैंने उन्हें कहा था कि आप नाम बताइए मैं उन्हें विमान से भेज दूंगा। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस राज्य विधानसभा में कहा कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में भाजपा-शिवसेना गठबंधन की यह सरकार महाराष्ट्र की सभी आकांक्षाओं को पूरा करने की कोशिश करेगी और हमें उम्मीद है कि आप (अध्यक्ष) इसके लिए अच्छा सहयोग देंगे।