न्यूज़ डेस्क: भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा एक टीवी डिबेट के दौरान पैगम्बर मोहम्मद पर किए गए टिप्पणी के बढ़े विवादों के कारण पार्टी ने उन्हें निलंबित कर दिया था। इधर उनके खिलफ दिल्ली पुलिस साइबर सेल ने हेट स्पीच को लेकर एक एफआईआर भी दर्ज की थी । साथ ही पुलिस ने नूपुर शर्मा को 41ए के तहत जांच में शामिल होने का नोटिस भेजा था। इस पर उन्होंने पुलिस के पास 18 जून 2022 को बयान भी दर्ज करवाए थे। इधर विवाद बढऩे के बाद मिल रही धमकियों को लेकर नूपुर शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें ही कड़ी फटकार लगा दी।
इधर इस मामले में फिर से नूपुर शर्मा से दिल्ली पुलिस द्वारा पूछताछ किये जाने की बात को लेकर दिल्ल पुलिस के अधिकारी का कहना है कि उन्होंने पहले ही लंबी पूछताछ की है। उनके बयान के आधार पर पुलिस अपनी जांच कर रही है। दिल्ली पुलिस साइबर क्राइम के डीसीपी केपीएस मलहोत्रा ने बताया कि पूछताछ एक जांच प्रक्रिया का हिस्सा है, चूंकि मामले में जांच जारी है। पूछताछ कब होगी इस पर औपचारिक तौर पर कुछ कहा नहीं जा सकता है। अगर जरूरत हुई तो फिर से नियमानुसार नोटिस जारी कर उनसे पूछताछ की जाएगी।
ताजा खबर