बड़हलगंज: उपनगर स्थित नेशनल कालेज ऑफ लॉ के विद्यार्थियों ने कालेज में मूलभूत सुविधाओं के अभाव को संज्ञान में लाते हुए ज्ञापन सौंपकर समस्याओं को दूर करने की मांग की है।
गुरुवार को नेशनल कॉलेज ऑफ लॉ के समस्त छात्र छात्राओं ने एकजुट हो कर चतुर्थ वर्ष के छात्र कुशाग्र शाही, दीपक तिवारी व शिवम गुप्ता के नेतृत्व में प्राचार्य को पांच सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से छात्रों ने कहा कि कॉलेज में पानी पीने की समुचित व्यवस्था के साथ ही खराब पड़े वाटर कूलर को ठीक कराया जाये। कॉलेज परिसर में विभिन्न संगोष्ठी व अन्य कार्यक्रमों के लिए माइक व साउंड सिस्टम की व्यवस्था हो। लाइब्रेरी को नियमित खोलने, नई किताबों व दैनिक हिंदी अंग्रेजी के अखबार व मैगजीन की व्यवस्था की जाये। अधिकतर कक्षाओं में पंखे खराब हो चुके हैं, उन्हें बदलवाने के साथ ही छात्रों ने प्राचार्य से जल्द से जल्द छात्र संघ का चुनाव कराने की भी मांग की है। इस दौरान शिवम् कौशिक, आदित्य, अंकुर चौरसिया, आलोक पासवान, कृति कौशिक, दिवाकर,निवेदिता, सलोनी, प्रिया, खुश्बू, श्वेता, ग्रेसी पांडेय, गंगोत्री साहनी, प्रतिमा वर्मा सहित अन्य छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं।