बड़हलगंज: जनपद के दक्षिणांचल स्थित बड़हलगंज ब्लॉक से नव निर्वाचित ब्लाक प्रमुख आशीष राय ने कहा है कि बडहलगंज क्षेत्र पंचायत के सभी वार्डों का सम्पूर्ण विकास ही मेरा लक्ष्य व पहली प्राथमिकता है।
गौरतलब हो कि बीते शनिवार को हुये ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में बड़हलगंज विकासखंड से निर्दल प्रत्याशी आशीष रॉय ने अपने प्रतिद्वंद्वी भाजपा समर्थित प्रत्याशी राजीव पांडेय को दस मतों से हराकर ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी पर कब्जा जमा लिया। नव निर्वाचित ब्लॉक प्रमुख आशीष रॉय ने सक्षम न्यूज़ इंडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि बड़हलगंज क्षेत्र के समस्त 91 वार्ड में बिना भेदभाव विकास के कार्य कराये जायेंगे। मैं राजनीति के लिए नही अपितु क्षेत्र के विकास के लिए ब्लॉक प्रमुख बना हु। बड़हलगंज विकासखंड अंतर्गत सभी वार्डो में अच्छी सड़के, सामुदायिक शौचालय का निर्माण, जल निकासी के साथ ही जरुरत के हिसाब से नालियों का निर्माण व नालियों की साफ सफाई करवाना जैसी मूलभूत सुविधाएं मेरी प्राथमिकता है। पूरी पारदर्शिता के साथ विकास कार्य जनता के लिए कराये जायेंगे। बड़हलगंज क्षेत्र पंचायत को जिले का उत्तम क्षेत्र पंचायत बना सकू ऐसा मेरा प्रयास होगा।