मुंबई : देश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में कोरोना का कहर लगातार जारी है कोरोना संक्रमण हर दिन नए कीर्तिमान बना रहा है कोरोना वैक्सीनेशन का पहला चरण 16 जनवरी से शुरू हुआ था. इस दौरान देश के फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना की वैक्सीन दी गई थी.वहीं एक मार्च से वैक्सीनेशन के दूसरे चरण की शुरुआत हो गई थी दूसरे चरण में 60 साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीन दी गयी।इस दौरान 45 से 60 साल के लोगों को भी वैक्सीन दी गयी हालांकि इस एज ग्रुप के उन लोगों को ही वैक्सीन मिलेगी जो किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं. ऐसे लोगों को किसी प्रमाणित डॉक्टर की तरफ गंभीर बीमारी के साक्ष्य दिखाने होंगे.ऐसे लोग जो कोरोना वैक्सीन लगवाने से डर रहे हैं, उन्हें शिवसेना नगरसेवक हाजी हलीम खान ने टीकाकरण के प्रति जागरूक करना शुरू किया है हाजी हलीम ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि इस कोरोना की महामारी में खुद के बचाव के लिए वैक्सीनेशन बहुत ज़रूरी है लोगो को आसानी हो इसलिए हम लोगो ने अपने वार्ड में वैक्सीनेशन सेन्टर भी खुलवा दिए है।
ताजा खबर