ममता पर हमले की जांच शुरू, चुनाव आयोग ने कल शाम 5 बजे तक मांगी रिपोर्ट
मिठाई की दुकान के मालिक निमाई मैती से पूछताछ करने के लिए नंदीग्राम पूर्ब के डीएम विभू गोयल और एसपी मौके पर पहुंच गए हैं.
पश्चिम बंगाल में नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी घायल हो गईं. ममता के पैर में चोट आई, जिसके बाद उन्हें रात में इलाज के लिए कोलकाता लाया गया. ममता के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं. दीदी का आरोप है कि उन पर कुछ लोगों ने हमला किया, उन्हें कार में धक्का दिया और फिर जबरन दरवाजा बंद करने की कोशिश की गई.
यह घटना जिस दुकान के सामने हुई, उसके मालिक से आजतक ने खास बातचीत की. मिठाई की दुकान के मालिक निमाई मैती ने दावा है कि भीड़ ममता बनर्जी की ओर बढ़ी थी. निमाई मैती का कहना है कि जैसे-जैसे लोग आगे बढ़े, ममता बनर्जी का पैर कार के दरवाजे से टकरा गया और वह चोटिल हो गईं.