न्यूज़ डेस्क: हैदराबाद के राचकोंडा (Rachakonda) कमिश्नरेट इलाके की एलबी नगर पुलिस (LB Nagar Police) ने एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (Anti Human Trafficking Unit) के साथ मिलकर एलबी नगर इलाके के पास कामिनेनी अस्पताल के निकट साईं दुर्गा लॉज पर छापा मारकर एक अंतरराष्ट्रीय (International) स्तर पर संचालित होने वाले सेक्स रैकेट (Sex racket) का पर्दाफाश किया है। इस मामले में एलबी नगर पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस कार्यवाही में 4 लड़कियों को भी सेक्स रैकेट से मुक्त करवाया है, जो बांग्लादेश, आंध्र-प्रदेश और तेलंगाना के अलग-अलग इलाकों के रहने वाली हैं।
सूचना मिलते ही छापेमारी
इस मामले के खुलासे के बाद राचकोंडा पुलिस के आयुक्त मुरलीधर भागवत ने बताया कि सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर एलबी नगर की पुलिस के साथ एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने साईं दुर्गा लॉज पर छापा मारा तो छापे के दौरान लाज के कमरा नंबर 220 से लाज के मालिक डी. वेंकटेश्वरराव और मंडला अविनाश उर्फ नानी को गिरफ्तार किया गया।
इसके बाद कमरा संख्या 206, 209 में 4 ग्राहकों को युवतियों के साथ अश्लील हरकतें करने की हालत में पकड़ा गया। इस दौरान वहां से 4 लड़कियां बरामद की गयीं हैं, जिनका उपयोग इस सेक्स रैकेट को चलाने के लिए किया जाता था। ये लड़कियां बांग्लादेश, आंध्र-प्रदेश और तेलंगाना के अलग-अलग इलाकों के रहने वाली हैं।
आरोपी लॉज का मालिक गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपियों में लॉज का मालिक हस्तिनापुर निवासी डी. वेंकटेश्वर राव व सेक्स रैकेट को चलाने वाली खोखरवाड़ी निवासी शेख मोइनुद्दीन की पत्नी मधु एस. खातून उर्फ दीपिका उर्फ रेशमा के साथ-साथ पंचायती राज विभाग में जूनियर सहायक के रूप में काम करने वाला मंडला अविनाश उर्फ नानी और खम्मम निवासी अविनाश की पत्नी गुगुलोत सुजाता उर्फ अनीता, राजस्थान के मूल निवासी कुमावत पंचारम को भी पकड़ा गया है। इसके साथ-साथ ग्राहक के रूप में दबीरपुरा निवासी सिर्रा मनीष, बीएनडी नगर निवासी ए. मधु, मध्य प्रदेश के रहने वाले विकास कुमार साकेत को भी पकड़ा गया है। पुलिस ने इनके पास से कई मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
लॉज को किराए पर लिया गया था
इनकी जांच पड़ताल में पता चला है कि इस सेक्स रैकेट को चलाने के लिए इस लॉज को 75000 मासिक किराए पर ले लिया गया था। ये लोगों को डिमांड के अनुसार लड़कियां उपलब्ध कराने के अलावा कमरे को भी किराए पर देते थे। यहां महिलाओं को लेकर आने वाले लोग एक से 2 घंटे के लिए 300 से ₹500 देने को तैयार हो जाते थे।
आपको बता दें कि पुलिस ने बताया है कि मधु और सुजाता को इसके पहले मीरपेट पुलिस में सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में गिरफ्तार करके जेल भेजा था और दोनों 10 दिन पहले ही जमानत से रिहा होकर आयी हैं और फिर एक अलग इलाके में सेक्स रैकेट चलाने में मशगूल हो गयी हैं।