दिल्ली हिंसा की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल एक्शन में है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर किया था, जिसमें मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआईएम) के महासचिव सीताराम येचुरी, स्वराज अभियान के नेता योगेंद्र यादव समेत कई नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं के नाम आए हैं. अब दिल्ली पुलिस यूएपीए एक्ट के तहत एक और चार्जशीट दायर करने की तैयारी में है.
दिल्ली पुलिस की स्पेशल दो दिन के अंदर यह चार्जशीट दायर कर सकती है. माना जा रहा है कि इस चार्जशीट में इस बात का खुलासा होगा कि दिल्ली हिंसा की साजिश कैसे रची गई. गौरतलब है कि पिछले कई महीनों से दिल्ली हिंसा की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने यूएपीए के तहत भी केस दर्ज किया था.
सूत्रों के मुताबिक इस चार्जशीट में 15 आरोपियों के नाम शामिल किए जा सकते हैं. इस चार्जशीट में दिल्ली नॉर्थ ईस्ट इलाके में हिंसा की साजिश कैसे रची गई, इसका खुलासा होगा. पुलिस इस चार्जशीट में यह भी खुलासा करेगी कि हिंसा की साजिश कैसे रची गई और इसके पीछे कौन-कौन से मुख्य किरदार रहे? हिंसा के लिए फंडिंग कैसे की गई, इसका भी खुलासा पुलिस अपनी चार्जशीट में कर सकती है.
गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने दिल्ली हिंसा के मामले में जमिया कोऑर्डिनेशन कमेटी की सदस्य सफुरा जर्रगर, मिरान हैदर, जेएनयू के पूर्व छात्र उमर खालिद, खालिद सैफी को यूएपीए के तहत ही गिरफ्तार किया है. इसके अलावा पिंजड़ा तोड़ ग्रुप की नताशा, देवांगन समेत कई लोगों को भी यूएपीए के तहत गिरफ्तार किया गया है.