सखी इंटरटेमेंट प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली भोजपुरी फिल्म ‘वंश’ का फर्स्ट लुक आज निंबस सेंटर लिंक रोड अंधेरी, मुंबई में जारी हुआ। साथ ही लॉकडाउन के बाद यह ऐसी पहली फिल्म होगी, जिसका प्रीव्यू भी किया गया। हालांकि देश में अनलॉक के बाद फिल्मों की शूटिंग तो शुरू हो गई है, मगर प्रीव्यू किसी फिल्म का पहली बार हुआ।
इसकी जानकारी फिल्म के निर्माता प्रीति गुप्ता व स्वर्णिमा जायसवाल ने दी। उन्होंने बताया कि भोजपुरी फिल्म ‘वंश’ एक पारिवारिक फिल्म है, जिसको हम बड़े पैमाने पर बना रहे हैं। इसी क्रम में हमने फिल्म का प्रीव्यू रखा , जो लॉकडाउन के बाद पहला अनुभव होगा। उन्होंने बताया कि फिल्म ‘वंश’ के निर्देशक राज किशोर प्रसाद (राजू) हैं, जो एक बेहतरीन कहानी को पर्दे पर लाने का काम जी जान लगाकर कर रहे हैं। फिल्म में गौरव झा ऋतु सिंह और पलक तिवारी, के साथ भोजपुरी स्क्रीन के महानायक अवधेश मिश्रा, पप्पू यादव, अनिता रावत, अनूप अरोड़ा, सी पी भट्ट, शीतल सिंह और संजय वर्मा मुख्य किरदार में नजर आयेंगे।
फिल्म ‘वंश’ के गाने भी बेहतरीन और संवाद लाजवाब होने वाले हैं। फिल्म का संगीत अनुज तिवारी ने दिया है। लेखक मनोज पांडेय और डीओपी जहांगीर सैयद हैं। पीआरओ पीआरपी संजय भूषण पटियाला और कार्यकारी निर्माता संतोष प्रजापति हैं। एक्शन दिनेश यादव, कोरियोग्राफर प्रवीण सेलार व मनोज कुमार गुप्ता और आर्ट अवधेश राय का है।