नई दिल्ली में आज फिर चीन विवाद पर अहम बैठक हो रही है. लद्दाख में अभी भी हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं, ऐसे में आगे की रणनीति पर मंथन किया जा रहा है.
भारत और चीन के बीच लद्दाख सीमा पर चल रहा तनाव लगातार जारी है. इस बीच दिल्ली में इसी मसले पर बड़ी बैठक हो रही है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अगुवाई में हो रही इस बैठक में कई अन्य बड़े अधिकारी और मंत्री शामिल हैं.
बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा विदेश मंत्री एस. जयशंकर, सीडीएस बिपिन रावत और एनएसए अजित डोभाल के शामिल होने की बात है. इस दौरान LAC के मौजूदा हालात और आने वाली तैयारियों पर मंथन किया जाएगा.
आपको बता दें कि ये बैठक तब हो रही है जब बीते दिन ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राज्यसभा में चीन विवाद पर विस्तार से बयान दिया है. राजनाथ सिंह ने सदन को सूचित किया कि लद्दाख सीमा पर हालात गंभीर हैं, लेकिन भारतीय सेना हर परिस्थिति के लिए तैयार है.
राजनाथ सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि भारत इस विवाद को बातचीत और शांति से सुलझाना चाहता है, लेकिन वह अपनी संप्रभुता से समझौता नहीं करेगा. ऐसे में अगर चीन पीछे नहीं हटता है, तो भारतीय सेना हर चुनौती के लिए तैयार हैं.
गुरुवार को ही NSA अजित डोभाल ने ब्रिक्स देशों की एक बैठक में हिस्सा लिया था, इसमें चीन के एनएसए भी शामिल हुए थे. हालांकि, इस दौरान भारत और चीन के बीच द्विपक्षीय लेवल पर किसी तरह की बात नहीं हुई थी.