मुंबई 21 सितम्बर 2020 ! आज मुंबई में फिल्म निर्माता शिव पूजन गिरी, अजय शुक्ला और प्रवेश अख्तर ने ए. एस.जी एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन हाउस कंपनी का नए कार्यालय का उद्घाटन किया ! इस औसर पर फिल्म जगत के कई लोगो ने फिल्म निर्माता शिवपूजन गिरी को शुभ कामनाये दिए ! फिल्म अभिनेता और गायक मोहन राठौर ने भी मुंबई कार्यालय पहुंच कर फूलदस्ता दे कर शिवपूजन गिरी को बधाई दी ! शिवपूजन गिरी ने बताया की ए. एस. जी एंटरटेनमेंट नए फिल्म निर्माताओ को फाइनेंस करेगा जो कोरोना काल में डूब चुके है और फिल्म नही बना पा रहे है उन सभी को फिल्म बनाने के लिए फाइनेंस की वय्वस्ता की जाएगी !
ए. एस.जी एंटरटेनमेंट सबसे पहले हिंदी और भोजपुरी वेव सीरीज ,भोजपुरी फिल्म ,धारावाहिक, शार्ट मूवी ,आदि फिल्मो को फाइनेंस देगी ! साथ ही साथ उन नए कलाकारों को भी लांच करने का प्लान है जिन के अंदर टैलेंट तो है पर कोई चांस नही देता है और मुंबई सहर में स्ट्गल कर रहे है !