मऊ के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के खिलाफ शिकंजा कसता जा रहा है. शनिवार को उनके करीबियों के खिलाफ जिला प्रशासन व पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की. पुलिस ने मुख्तार अंसारी की पत्नी और साले के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया.
पत्नी और साले पर आरोप है कि उन्होंने अवैध तरीके से जमीनों पर कब्जा किया, इसलिए मुकदमा दर्ज किया गया है. बीते डेढ़ महीने से मुख्तार अंसारी के खिलाफ प्रशासनिक स्तर पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है.
अगस्त में माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के बेटे उमर और अब्बास की बिल्डिंग लखनऊ प्रशासन और लखनऊ डेवलपमेंट अथॉरिटी (एलडीए) ने गिराया था. लखनऊ के जियामऊ इलाके में माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के बेटे उमर और अब्बास की दो मंजिला बिल्डिंग बनी हुई थी.
आरोप था कि यह बिल्डिंग तकरीबन 8000 स्क्वॉयर फुट में अवैध तरीके से बना ली गई थी. एलडीए वीसी शिवाकांत ओझा ने बताया था कि कि ये शत्रु/निष्करांत संपत्ति थी और जिसका मुकदमा एलडीए में चल रहा था.