न्यूज़ डेस्क: क्रिकेट के मैदान में अपने बल्ले से फैन्स को हैरान करने वाले क्रिकेटर विराट कोहली अब एक नया काम करने जा रहे हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, विराट कोहली एक रेस्टोरेंट बनाने जा रहे हैं, लेकिन उससे भी दिलचस्प बात तो यह है कि वो अपना यह रेस्टोरेंट हिंदी सिनेमा के महान सिंगर दिवंगत किशोर कुमार के बंगले में शुरु करने जा रहे हैं. इसके लिए उन्होंने मुंबई के जुहू में स्थित सिंगर किशोर कुमार के बंगले का एक हिस्सा किराए पर लिया है.
इस बात की पुष्टि दिवंगत सिंगर के बेटे अमित कुमार ने किया है. बताया जा रहा है कि इस रेस्टोरेंट का आधे से ज्यादा काम पूरा हो चुका है.