पिपरौली (ज्वाला निगम): गीडा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर चोरी के मोटरसाइकिल के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
बता दें गुरुवार को गश्त पर निकले हुए पुलिस चौकी प्रभारी पिपरौली बैजनाथ बिंद ने मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर जीरो पॉइंट के पास के बगीचे में एक अभियुक्त को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ पकड़ लिया।
पूछताछ में अभियुक्त की पहचान हरकेश यादव पुत्र भोला यादव ग्राम बड़गहन थाना गीडा के रूप मे हुई तथा उसके पास से हीरो होंडा स्प्लेंडर UP58E3356 बरामद किया गया, अभियुक्त के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया।