न्यूज़ डेस्क – मुख्य मंत्री के गृह जनपद गोरखपुर जिले के बड़हलगंज क्षेत्र में राप्ती व सरयू नदी का कहर जारी है। बाढ़ का दायरा तीन दर्जन से अधिक गांवों तक बढ़ गया है। बीते पांच दिनों से बाढ़ झेल रहे ग्रामीणों की हालत खराब होती जा रही है। प्रशासन की अगुआई में कुल तीन दर्जन नावों को लगाए गए है। जिससे ग्रामीण अपने घरों को छोड़कर बाहर निकलने में सुविधा मिल रही है | वहीं पांच दिन से बाढ़ में घिरे ग्रामीण राहत सामग्री का इंतजार कर रहे हैं।बाढ़ के पानी से घिरे गावो के नाम है लखनौरी, लखनौरा, मैभरा, खोहियापट्टी, बिहुआ उर्फ अगलगौवा, हिगुंहार, सुबेदारनगर माझा, मच्छरगांवा, मोहनपौहरिया, नेतवारपट्टी, मरकड़ी, भटपुरवा, कोईलीखाल, गायघाट, पिड़हनी और सरयू नदी के पानी से जैतपुर, कोटियानिरंजन, खैराटी, गोनहा, गोनघट, मुसाडोही, बगहा देवार, ज्ञानकोल, कोलखास, बल्थर, अजयपुरा, गोरखपुरा, बरडीहा, भयपुरा, दिस्तवलिया आदि गांव बाढ़ के पानी से घिर गए हैं।
ताजा खबर