न्यूज़ डेस्क: द्वारका व पश्चिमी दिल्ली में नशे के आदी नाबालिगों को हेरोइन जैसा ड्रग उपलब्ध कराने वाली एक महिला ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी महिला को द्वारका जिला के एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला जेजे कॉलोनी, द्वारका निवासी भारती नामक महिला के कब्जे से पुलिस ने 32.52 ग्राम हाई क्वालिटी की हेरोइन भी बरामद की गई है। जिसकी बाजार में कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है।
डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि जिले में नशा की बिक्री और आपूर्ति करने वाले पेडलर्स की गिरफ्तारी के लिए, तस्करों के बारे में खुफिया जानकारी और फिर उस जानकारी को विकसित करके एक्शन के लिए एंटी-नारकोटिक्स की टीम को लगाया गया था। इसके लिए इंस्पेक्टर सुभाष की देखरेख में हेड कांस्टेबल प्रवीण कुमार, दिनेश, हेतराम, कुलदीप, संदीप और महिला हेड कांस्टेबल विमला की टीम जुटी हुई थी। इसी क्रम में जेजे कॉलोनी, सेक्टर-16, द्वारका में रहने वाली एक महिला ड्रग तस्कर के संबंध में गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी। पता चला कि महिला विशेष रूप से नशे के आदी नाबालिगों को ड्रग उपलब्ध कराती है। सूचना के आधार पर टीम ने जेजे कॉलोनी द्वारका में जाल बिछाया तो यह महिला पैदल आती दिखाई दी। मुखबिर की निशानदेही पर टीम ने उसे पकड़ लिया।
तलाशी के दौरान उसके पास से लाल रंग का गीला पदार्थ युक्त पॉलीथिन के छोटे पाउच बरामद हुए, जिसकी जांच किट से जांच करने पर 32.52 ग्राम वजन की हेरोइन मिली। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना द्वारका नॉर्थ में मामला दर्ज किया गया। पुलिस उससे हेरोइन उपलब्ध कराने वाले के बारे में पूछताछ कर रही है।