न्यूज़ डेस्क: भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपना नया रिकॉर्ड रच दिया है. उन्होंने लुई वुइटन के प्रमुख बर्नार्ड अर्नाल्ट को पीछे छोड़ दिया है. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स के ताजा आंकड़ों के मुताबिक गौतम अडानी अब दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. 60 वर्षीय बिजनेस टाइकून इस सूची में अब केवल एलन मस्क और जेफ बेजोस से ही पीछे हैं. अडानी की कुल संपत्ति 137 बिलियन डॉलर पर पहुंच गई है.
ब्लूमबर्ग के बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार गौतम अडानी की नेटवर्थ 137.4 अरब डॉलर है. टेस्ला के प्रमुख व दुनिया के सबसे अमीर एलन मस्क की नेटवर्थ 251 अरब डॉलर है, जबकि, अमेज़न के संस्थापक व सीईओ जेफ बेजोस की 153 अरब डॉलर है.
अडानी अब तक भारत के साथ एशिया के भी सबसे बड़े रईस थे. अब उन्होंने दुनिया के तीसरे सबसे बड़े अमीर का खिताब हासिल कर लिया है. यह पहली बार है जब कोई एशियाई व्यक्ति ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के टॉप तीन में शामिल हुआ है. इस लिस्ट में दुनिया के सबसे अमीर लोगों के नाम शामिल हैं.
लेटेस्ट ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स में, रिलायंस प्रमुख मुकेश अंबानी कुल 91.9 बिलियन अमरीकी डालर नेटवर्थ के साथ 11 वें स्थान पर हैं. आंकड़े न्यूयॉर्क में हर कारोबारी दिन के अंत में अपडेट किए जाते हैं.