न्यूज़ डेस्क: फिल्म इमरजेंसी से कंगना रनौत का लुक सामने आने के बाद अब अनुपम खेर का भी लुक रिवील हो गया है. वे इस फिल्म में जयप्रकाश नारायण का किरदार निभाते नजर आएंगे. जेपी नारायण जनता पार्टी के प्रमुख लीडर रहे हैं. उन्हें 1970 के दशक के मध्य में प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी के खिलाफ विपक्ष का नेतृत्व करने के लिए याद किया जाता है.
फिल्म कश्मीर फाईल्स में कश्मीरी पंडित का किरदार निभाने के बाद अब अनुपम खेर जेपी नारायण का किरदार निभाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. उन्होंने ट्विटर पर अपना लुक जारी करते हुए लिखा, कंगना रनौत स्टारर और डायरेक्टोरियल फिल्म इमरजेंसी में जय प्रकाश नारायण, जो निडर होकर सवाल करते थे, की भूमिका निभाने पर बेहद खुश हूं. खुद पर गर्व महसूस कर रहा हूं. यह मेरी 527वीं फिल्म है! जय हो!
इमरजेंसी फिल्म को डायरेक्ट करने के साथ-साथ कंगना रनौत इसमें दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगी. ऐसा माना जा रहा है कि यह फिल्म काफी कॉन्ट्रोवर्शियल हो सकती है.
कंगना रनौत को आखिरी बार फिल्म धाकड़ में देखा गया था. रजनीश गई द्वारा डायरेक्टेड इस फिल्म में कंगना एक्शन अवतार में नजर आई थीं. फिल्म में अर्जुन रामपाल भी अहम किरदार निभाते दिखे थे. 20 मई 2022 को रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों का कम ही प्यार मिला था. उम्मीद की जा रही हैं कि कंगना इमरजेंसी से एक बार फिर धमाका मचाएंगी.