न्यूज़ डेस्क: मां काली विवाद को लेकर अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का बयान सामने आया है। ममता बनर्जी ने कहा कि कभी-कभी मुझे लगता है कि हम हमेशा किसी भी नकारात्मक मुद्दे पर विवाद पैदा करने पर जोर देते हैं। नकारात्मक मुद्दों पर विवाद ठीक नहीं है। हर दिन कई विवाद होते हैं, लेकिन मीडिया उन चीजों के बारे में नहीं बोलता है। ममता ने कहा कि जो काम करता है उससे गलती हो जाती है। हमें भावनाओं को समझने की जरूरत है। । एक बार नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने कहा था कि भूल करने के लिए लिखो। जो काम करता है उससे गलती हो सकती है। इसे ठीक किया जा सकता है. लेकिन इसके लिए चिल्लाना क्यों?
इससे पहले बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने सीएम ममता पर निशाना साधते हुए कहा था कि बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की चुप्पी और निष्क्रियता एक मौन समर्थन है। मालवीय ने ट्विट करते हुए कहा कि माँ काली पर महुआ मोइत्रा की आपत्तिजनक टिप्पणी पर ममता बनर्जी की चुप्पी और निष्क्रियता एक मौन समर्थन है। यदि नहीं, तो उन्हें टीएमसी सांसद को निलंबित कर देना चाहिए था और पश्चिम बंगाल पुलिस को कार्रवाई करने की अनुमति देनी चाहिए थी। उसकी रक्षा करके वह हिंदू बंगालियों की धार्मिक भावनाओं को कुचल रही है।
बता दें कि काली पोस्टर विवाद पर बात करते हुए एक कार्यक्रम में टीएमसी की सांसद महुआ मोइत्रा ने मां काली को लेकर कुछ आपत्तिजनक बातें कही थी। जिसके बाद टीएमसी ने उनके बयान से किनारा करते हुए मोइत्रा की निजी टिप्पणी बताया था।