पिपरौली (ज्वाला निगम): सहजनवा तहसील के अमटौरा गांव में पंचायत भवन पर मंगलवार को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। जिसमें क्षेत्र के मरीजों का परीक्षण कर मुफ्त में दवाएं वितरित की गई। शिविर का आयोजन समाजसेवी प्रशांत सिंह सिसौदिया और गैलेक्सी हॉस्पिटल गोरखपुर के सौजन्य से किया गया।
शिविर में डॉक्टरों ने क्षेत्र के लोगों का मुफ्त में स्वास्थ्य परीक्षण किया तथा मुफ्त में दवाएं भी बांटी। जिसमें ज्यादातर बुखार ,हड्डियों से संबंधित , चर्म रोग से संबंधित मरीज आए।
शिविर में कुल 520 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ। इस मौके पर डाक्टर एन आजम, डाक्टर आशिष, अरुणेंद्र कुमार ओझा, दानिश अली, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अमटौरा श्रीराम शर्मा, पंकज सिंह उर्फ लड्डू सिंह, सोनू शर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।