न्यूज़ डेस्क: यूपीएससी की परीक्षा में 54वी रैंक पाने वाले गोरखपुर जनपद के हरपुर बुदहट निवासी अर्पित गुप्ता के सफलता की चर्चाएं चारों तरफ हो रही है। अर्पित ने अपनी सफलता की वजह से क्षेत्र के साथ-साथ पूरे जनपद का मान सम्मान बढ़ाया है।
शानदार उपलब्धि को हासिल करने के कारण तमाम मंचों पर अर्पित को सम्मानित किया जा रहा है। इसी क्रम में पिपरौली बाजार में अर्पित गुप्ता को सम्मानित करने के लिए अभिनन्दन समारोह आयोजित किया गया।
अभिनंदन समारोह में आवाज एल्यूमीनियम फैक्ट्री के मालिक संजय चौधरी द्वारा अर्पित गुप्ता को माला पहनाकर एवं बुके देकर स्वागत किया गया। अभिनंदन समारोह में अर्पित गुप्ता ने सम्बोधन में युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरणादायक टिप्स दिए। अभिनंदन समारोह में मातादीन निगम, मिरचन्द निगम, प्रेमपाल गुप्त, देवी शरण लाल, कौशल निगम, विनोद निगम, सन्तोष निगम,राजेश निगम, सुभाष चंद्र निगम, राजाराम निगम सहित तमाम गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।