कार्यक्रम के माध्यम से यही उद्देश्य है की ज़्यादा लोगों को “लव जिहाद” के विषय पर जागरूक कर सके
मुंबई : भारतीय जनता युवा मोर्चा मुंबई द्वारा आज कमल पुष्प टॉक्स का दूसरा सत्र आयोजित किया गया जहां भाजपा के मशहूर नेता और हिंदू इकोसिस्टम के संस्थापक कपिल मिश्रा, ६ मई को रिलीज़ होनेवाली फिल्म “दी कन्वर्ज़न” के निर्माता एवं उसकी पूरी स्टार कास्ट उपस्थित थे। यह कार्यक्रम खूब चर्चा में इसलिए रहा क्योंकि अपने सटीक वक्तव्यों की वजह से सुर्खियों में रहने वाले कपिल मिश्रा ने मुंबई में अपने पहले कार्यक्रम में ही मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को “बबलू शेख” की उपाधि दे दी। इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने उद्धव ठाकरे के दोगले हिंदुत्व पर भी बार बार तंज कसा। भारतीय जनता युवा मोर्चा अध्यक्ष तेजिंदर सिंग तिवाना ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहां की लव जिहाद से अपनी बहन बेटियों की रक्षा करना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है।
इस कार्यक्रम के माध्यम से हम सभी का यही उद्देश्य है की हम ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को “लव जिहाद” के विषय पर जागरूक कर सके I इस अवसर पर तिवाना ने कन्वर्ज़न फिल्म की टीम को बधाई दी और उनका अभिनंदन किया की उन्होंने समाज में जागरूकता फैलाने वाली एक फिल्म का निर्माण किया। साथ ही युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के लिए इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन का विश्वास भी दिलाया ।