बड़हलगंज: उपनगर के चरण पादुका मन्दिर परिसर में परशुराम जयंती के अवसर पर चिल्लूपार विधायक राजेश त्रिपाठी ने भगवान परशुराम मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन कर मन्दिर निर्माण की आधारशिला रखी। मंगलवार को उपनगर के चरण पादुका मन्दिर परिसर में सैकड़ो की संख्या में मौजूद अपने समर्थकों के साथ चिल्लूपार विधायक ने आचार्य श्याम व दीपक त्रिपाठी के नेतृत्व में नौ आचार्यों के मंत्रोच्चार के साथ मन्दिर निर्माण के लिए भूमि पूजन निर्माण के पहली ईट रख मंदिर की आधारशिला रखी।
इस दौरान विधायक श्री त्रिपाठी ने कहा कि भगवान परशुराम भगवान विष्णु के छठवें अवतार थें। वह ब्राह्मणों के साथ ही अन्य सभी जातियों के आराध्य हैं। बड़हलगंज क्षेत्र को भगवान राम-परशुराम का मिलन स्थल माना जाता रहा है, ऐसे में इस स्थल पर भगवान परशुराम जी का मंदिर निर्माण होना अपने आप मे ऐतिहासिक होगा। उन्होंने कहा कि चरण पादुका की भव्यता इस बात से बढ़ जाएगी कि परिसर में ही एक तरफ भगवान श्री राम का मंदिर तो दूसरी तरफ भगवान परशुराम का मंदिर होगा। इस दौरान विधायक श्री त्रिपाठी ने सभी नौ आचार्यों का माल्यार्पण व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।
आयोजक भाजपा नेता राजीव पांडेय ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रमुख रामबेलास यादव व संचालन दुर्गेश मिश्रा ने किया। इस दौरान युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष नीरज दूबे, जिला महामंत्री आरडी सिंह, महेश उमर, जिला पंचायत सदस्य गौरीशंकर मिश्रा, सुरेश उमर, वेदप्रकाश त्रिपाठी शिवाजी सिंह, श्रीकांत सोनी, आलोक त्रिपाठी, राजकुमार भारती, अखण्ड शाही, शिक्षक नेता तारकेश्वर शाही, कमलेश दुबे, डब्लू सोनकर, विनय तिवारी, विपिन तिवारी, प्रशांत शाही, प्रभुनाथ सोनी, राजकुमार आदि लोग मौजूद रहें।