न्यूज़ डेस्क: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने दो दिन पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर पहुंचकर मुलाकात की थी. मुलाकात के बाद से सियासी गलियारे में चर्चाओं का दौर गर्म हो गया. कयास लगाये जाने लगे कि शिवपाल यादव बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. जिस खबर को योगी सरकार में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का का बयाना आया है. उन्होंने कहा कि अभी हमारे यहां वैकेंसी नहीं है.
दरअसल यूपी विधानसभा चुनाव में शिवपाल ने अखिलेश यादव का पूरा साथ दिया. लेकिन चुनाव के बाद अखिलेश ने उन्हें विधायक दल की बैठक में नहीं बुला. जिस बात से आहात होकर शिवपाल सपा की तरफ से बुलाये गए दूसरी दो बैठक में बुलाने के बाद भी शामिल नहीं हुए. जिसके बाद से कहा जाने लगा कि शिवपाल यादव अब अखिलेश का साथ छोड़कर बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. लेकिन उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का बयान बताता है कि बीजेपी में फिलहाल उनके लिए जगह नहीं हैं.
बता दें कि शिवपाल यादव यूपी के जसवंतनगर सीट से विधायक हैं. शिवपाल यादव ने बुधवार को ही विधानसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली. शपथ लेने के बाद भी शिवपाल से सवाल किया गया. इस दौरान उन्होंने कहा कि फिलाहाल सदन के सदस्य के रूप में शपथ ले ली है. इससे ज्यादा कुछ नहीं कहना है.