न्यूज़ डेस्क: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की मतगणना जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, कई दिग्गजों के सपने टूटते दिख रहे है. हालांकि अब तक के नतीजों और रुझानो में एक बात तो स्पष्ट हो गई है कि बीजेपी राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी और दोबारा सत्ता में आएगी. इस बीच बीजेपी, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के कुछ ऐसे भी सियासी सूरमा है जो हार के करीब है
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राजनीतिक दृष्टि से अहम उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में लगातार दूसरी बार जीत की ओर बढ़ रही है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार सत्ता में लगातार दूसरी बार काबिज होने की ओर है.
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतगणना के 6 बजे तक के रुझानों में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सिराथू सीट से करीब 1762 मतों से पीछे चल रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू तमकुही राज निर्वाचन क्षेत्र से लगभग हार गए हैं. वहीं सपा के कद्दावर नेता स्वामी प्रसाद मौर्य भी फाजिलनगर विधानसभा सीट से हारने के करीब है. उधर, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आठ विधानसभा सीटों वाले लखीमपुर खीरी की काफी चर्चा हुई थी, लेकिन यहां की आठ सीटों में से बीजेपी छह पर जीत के करीब है.
उत्तर प्रदेश की कुल 403 सीट के लिए उपलब्ध रुझानों और नतीजों के अनुसार, सत्तारूढ़ दल 193 सीट पर आगे है और 57 पर जीत हासिल कर चुकी है. इससे पहले 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 312 सीट जीती थीं. भाजपा इस बार अपने पिछले प्रदर्शन से भले ही पीछे है, लेकिन वह आधी से अधिक सीट आसानी से जीतती नजर आ रही है. पिछले तीन दशकों से अधिक समय में पहली बार ऐसा होगा, जब कोई दल राज्य में लगातार दूसरी बार सरकार बनाएगा.