न्यूज़ डेस्क: आज का दिन केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बेहद अहम है. दरअसल कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है की केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों (Pensioners) को इस होली यानी 18 मार्च से पहले महंगाई भत्ते (डीए) में बढ़ोतरी के संबंध में अच्छी खबर मिल सकती है.
रिपोर्टों में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्रीय मंत्रिमंडल की आज बैठक में डीए वृद्धि के संबंध में निर्णय लिए जाने की बहुत अधिक संभावना है. केंद्र सरकार के कर्मचारी 1 जनवरी 2022 से अपने डीए में 3 फीसदी की वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं. इसके साथ ही मार्च की सैलरी में जनवरी और फरवरी 2022 के एरियर की भुगतान होने की उम्मीद भी सरकारी कर्मचारियों के साथ-साथ पेंशनभोगियों को हैं.
गौर हो कि डीए वृद्धि से एक करोड़ से अधिक सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को सीधे तौर पर फायदा पहुंचेगा. वर्तमान में कुल महंगाई भत्ता (डीए) और महंगाई राहत (डीआर) 31% है, जिसे बढ़ाकर 34% किया जा सकता है. केंद्र सरकार के कर्मचारियों का डीए साल में दो बार- जनवरी और जुलाई के बीच अपडेट किया जाता है. महंगाई भत्ते की वर्तमान दर को मूल वेतन से गुणा करके डीए की गणना की जाती है. इसका मतलब है कि 18,000 रुपये के मूल वेतन वाले केंद्र सरकार के कर्मचारी को 34% के हिसाब से सालभर में 73,440 रुपये बतौर महंगाई भत्ता मिलेगा.
इसके अलावा, केंद्र सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के हाउस रेंट अलाउंस (HRA) में भी इजाफा कर सकती है. फिलहाल इस संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.