देश का किसान और परेशान वर्ग मोदी सरकार की ताबूत में कील ठोकने का कार्य करेगा -भगत सिंह विष्ट
नई दिल्ली : नेशनल अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भगत सिंह बिष्ट ने आज कहा देश में किसान पहले ही परेशान था लॉकडाउन में उसे उचित मूल्य नहीं मिला और जब वह सरकार के पास अपनी व्यथा कहने के लिए गया सरकार ने उसे लाठी-डंडों से उसका स्वागत किया सरकार से मेरा कहना है यह वही किसान है जो धरती का सीना चीर कर नया अनाज पैदा करता है जो भी सरकार इसका अपमान करेगी यह किसान उस सरकार का सीना चीर कर नई पार्टी को देश में स्थापित करने की ताकत रखता है अगर किसान को वोट देते वक्त अपने यह दर्द याद आ गया यह लाठी-डंडे याद आ गए तो सरकार की क्या दशा होगी यह सरकार को सोचना होगा आज देश का हर वर्ग परेशान है मजदूर परेशान है किसान परेशान है जवान परेशान है युवा मेरे देश का परेशान है रोजगार के लिए तो सरकार की सीने में यही किसान यही देश का परेशान वर्ग सरकार की ताबूत में कील ठोकने का कार्य करेगा और सरकार को चारों खाने चित कर सकता है इसलिए मैं सरकार से अनुरोध करता हूं विनती करता हूं कि उन्हें किसानों की बात को आराम से सुन कर उस पर जल्दी से जल्दी अमल करना चाहिए भगत सिंह बिष्ट
मोदी सरकार की ताबूत में कील ठोकने का कार्य करेगा -भगत सिंह विष्ट
युवा मेरे देश का परेशान है रोजगार के लिए तो सरकार की सीने में यही किसान यही देश का परेशान वर्ग सरकार की ताबूत में कील ठोकने का कार्य करेगा और सरकार को चारों खाने चित कर सकता है इसलिए मैं सरकार से अनुरोध करता हूं विनती करता हूं कि उन्हें किसानों की बात को आराम से सुन कर उस पर जल्दी से जल्दी अमल करना चाहिए भगत सिंह बिष्ट