न्यूज़ डेस्क: रूस-यूक्रेन युद्ध के तीसरे दिन आज रोमानिया के बुखारेस्ट से 219 भारतीयों को लेकर एयर इंडिया का विमान उड़ान भर चुका है. यह विमान शनिवार को वहां पहुंचा था. रोमानिया से रवाना हुआ विमान आज रात नौ बजे तक भारत पहुंचेगा.
219 लोगों को स्वदेश लाया जा रहा
219 भारतीयों को स्वदेश लाये जाने की सूचना विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दी. उन्होंने कहा कि भारत द्वारा यूक्रेन से अपने नागरिकों को निकालने का कार्य प्रगति पर है. विदेश मंत्री ने ट्वीट किया, 219 भारतीयों के साथ मुंबई के लिए पहली उड़ान रोमानिया से रवाना हो चुकी है. भारतीय नागरिक यूक्रेन छोड़कर सड़क मार्ग से पड़ोसी देश रोमानिया पहुंच रहे हैं, जहां से उन्हें स्वदेश भेजा जा रहा है.
16 हजार भारतीय फंसे हैं
इस विमान के बाद हंगरी से एक विमान भारतीय छात्रों को लेकर स्वदेश रवाना होगा. भारत सरकार यूक्रेन में फंसे भारतीयों को जिनकी संख्या 16 हजार बतायी जा रही है, स्वदेश वापसी के लिए तत्पर है और लगातार प्रयास कर रही है.
24 घंटे काम कर रहा है दूतावास
यूक्रेन में फंसे भारतीयों के लिए दूतावास लगातार एडवाइजरी जारी कर रहा है और उनकी मदद के लिए 24 घंटे काम कर रहा है. यूक्रेन में एयरस्पेस बंद किये जाने के बाद भारत सरकार ने रोमानिया और पोलैंड के रास्ते भारतीयों की वापसी की कोशिश की और अपने नागरिकों को इन देशों के बॉर्डर पर जमा होने की सलाह दी ताकि आसानी से उन्हें स्वदेश लाया जा सके.
नागरिकों की सुरक्षित वापसी के लिए सरकार मुस्तैद
रोमानिया में भारतीय राजदूत राहुल श्रीवास्तव ने कहा कि भारत सरकार अपने नागरिकों की सुरक्षित वापसी के लिए रात दिन एक कर रही है. हमारा अभियान तबतक जारी रहेगा, जबतक कि इस धरती पर एक भी भारतीय वापसी के लिए रूका रहेगा. आप आज के दिन यानी 26 फरवरी को याद रखें.
युद्ध समाप्त होने की स्थिति अबतक नहीं बनी
गौरतलब है कि यूक्रेन में रुसी हमले का आज तीसरा दिन है. कल शाम तक जैसी जानकारी सामने आ रही थी उसके अनुसार ऐसा प्रतीत हो रहा था कि रूस और यूक्रेन के बीच बातचीत होगी और युद्ध संभवत: रूक जायेगा, लेकिन अबतक ऐसे हालात बनते नहीं दिख रहे हैं.
यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा-मैं देश नहीं छोडूंगा
इधर यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अपने ताजा बयान में कहा है कि हम युद्ध लड़ रहे हैं और मैं यूक्रेन में ही हूं, देश छोड़कर नहीं जा रहा. जेलेंस्की ने अपनी एक सेल्फी भी शेयर की है, जिसमें वे यूक्रेन में नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपने बयान में कहा है कि यूक्रेन के पास जो हथियार है, हम उनसे ही युद्ध लड़ रहे हैं. नया इतिहास लिखा जा रहा है.