23.2 C
Noida
Wednesday, December 4, 2024

Download App

दलितों पर के अत्याचार के खिलाफ मनोज परमार ने राष्ट्रपति के नाम कमिश्नर को सौपा ज्ञापन।

इंदौर: अखिल भारतीय बलाई महासंघ के तत्वावधान में देश भर में हो रहे दलित अत्याचार के खिलाफ महासंघ के बैनर तले समग्र दलित समाज लामबंद हुआ ।।
और अपना आक्रोश व्यक्त करने सैकड़ो की संख्या में सम्भाग आयुक्त कार्यालय इंदौर पहुँचे ।।

ज्ञापन की सूचना 1 दिन पूर्व से सोशल मीडिया पर चलाई गई थी ।समय से पूर्व ही दलित समाज के लोगों का कमिश्नर कार्यालय आना शुरू हो गया था ।
सभी समाजजन गाँधी हॉल में एकत्रित हुए और रैली के रूप में नारे (जय भीम) लगाते हुए कमिश्नर कार्यालय पहुचे ।
ज्ञापन लेने sdm उपस्थित हुए परन्तु प्रदर्शनकारी नहीं माने और कमिश्नर को ज्ञापन देने के लिए अड़े रहे।
ततपश्चात डिप्टी कमिश्नर रजनीश श्रीवास्तव आये और समाजजनों को समझाने का प्रयास किया परन्तु । आन्दोलनकारी नहीं माने और वहीं पर धरना प्रदर्शन करने लगे । ततपश्चात संभाग आयुक्त श्री पवन शर्मा पधारें और ज्ञापन लिया ।
ज्ञापन का वाचन अखिल भारतीय बलाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार ने किया और देशभर में हो रहे दलित अत्याचार का विवरण दिया ।।

ज्ञापन में मुख्य रूप से
_________
1) राजस्थान के झालरापाटन में 1/7/21 को वाल्मीकि समाज के समाजसेवी भाई कृष्णा वाल्मीकि पर 7 कुख्यात बदमाशो
1) सागर कुरैशी
2) अख्तर कुरैशी
3) ताबिल कुरैशी
4) समीर कुरैशी
5) साजिद कुरैशी
6) काला कुरैशी
7) शानू कुरैशी
द्वारा जानलेवा हमला किया गया था । जिसमें कृष्णा वाल्मीकि की मौत हो गई।
हत्यारों ने अपना खौफ कायम रखने के लिए हत्या का विडियो भी बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल भी किया ।

ऐसे दुर्दांत अपराधियों को फांसी की मांग को लेकर तथा मृतक की विधवा मां को 50 लाख रूपये की मुआवजा राशि दी जाए तथा मृतक आश्रित को शासकीय नौकरी में नियुक्ति की जाएं ।
साथ ही
2) पिछले सप्ताह राजस्थान के गंगा नगर में मुस्लिम समुदाय के गुंडो द्वारा दलित बुजुर्ग को सरेआम पीटा गया था । उस पिटाई का भी विडियो बनाया गया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दहशत फैलाने की कोशिश की गई । फलस्वरूप आरोपी के खिलाफ कोई कानूनी कार्यवाही नही हुई ।

3) पिछले माह उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के नूरपुर ग्राम में जो कि मुस्लिम बाहुल्य हैं। यहां पर दलित समाज की बारात पर हमला कर गांव में रहने वाले सभी दलित परिवारों को मारा पीटा गया फलस्वरूप 110 दलित परिवारों को गांव में रहना मुश्किल कर दिया । मुस्लिम समुदाय के दबंग लोगो ने इतना प्रताड़ित किया कि 110 दलित परिवारों को गांव से पलायन करने पड़ा ।

4) बिहार के ग्राम पूनिया मझवा मैं मुस्लिम समुदाय के 150 से अधिक लोगो की भीड़ ने 20 दलित घरो को जलाया व जानलेवा हमला किया और दलित महिलाओं के साथ बलात्कार जैसी घटना को अंजाम दिया । उक्त हमले में 2 दलित व्यक्तियों की मौत हो गई ।।

5) पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पश्चात मुस्लिम समुदाय
की भीड़ ने कई दलितों को मौत के घाट उतारा और महिलाओं से सार्वजनिक गैंग रेप किया । यहाँ तक कि गर्भवती महिलाओं को भी नही बक्शा उनके साथ भी ज्यादती की गई ।

6) 2 दिन पूर्व उत्तर प्रदेश के कानपुर के देहात गांव में दबंगो द्वारा दलित के साथ मारपीट कर मलद्वार में डंडा घुसेड़ा गया ।

7) पिछले दिनों देवास जिले के नेमावर में दलित समाज के 1 ही परिवार की 5 सदस्यो के साथ दबंगो द्वारा बलात्कर करके उनकी हत्या की गई और उनको 10 फीट गड्ढे में में गाड़ दिया गया । जिनके कंकाल डेढ़ माह पश्चात् आरोपी के खेत में ही खुदाई के दौरान मिले ।

8) 2 दिन पूर्व राजस्थान के भीलवाड़ा मैं दलित युवक को पेड़ से बांध कर पीटा गया । तत्पश्चात उसके गुप्तांगो पर मिर्च पाउडर डाला गया ।

9) पिछले दिनों छत्तीसगढ़ के बिलासपुर मैं नाबालिग बच्ची के साथ नशेड़ियों ने गैंगरेप किया । उसके बाद नाबालिग दलित बच्ची की हत्या कर दी गई ।

10) पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के देहात में 11 वर्षीय बच्ची के साथ गांव के दबंगों ने दुष्कर्म किया उसके बाद दलित बच्ची के हाथ पैर उखाड़ कर उसकी हत्या कर दी गई ।

11) पिछले महीने उड़ीसा के गौरेनमुण्डा गांव मे दबंगो द्वारा 60 दलित परिवारों का गांव से सार्वजनिक बहिष्कार कर उनका हुक्का पानी बंद कर दिया गया ।। वहाँ भी दबंगो के खिलाफ कोई कानूनी कार्यवाही नही की गई ।

 

12) बिहार के गया क्षेत्र में दबंग सरपंच द्वारा दलित युवक से बेरहमी से मारपीट कर थूक चटवाया गया ।

लगभग सभी मामलों में दबंगों द्वारा वीडियो बनाकर वायरल किए गए । उक्त घटनाओं से प्रतीत होता है कि दबंगो में कानून व पुलिस का कोई डर या भय नहीं है।। यह सब घटनाएं पिछले दो माह के भीतर की हैं । इन घटनाओं के पिछे कहीं न कहीं लच्चर न्याय प्रणाली या कुंठाग्रस्त राजनीति हैं ।

इसलिये जो वर्ग हजारों सालों से यातनाएं सहन कर रहा है । इस वर्ग की सुरक्षा हेतू कड़े कानून बनाने की आवश्यकता है । ताकि हमारा शोषित पीड़ित समाज सम्मान का जीवन जी सकें।।

आन्दोलन में मुख्य रूप से
महिला प्रदेश अध्यक्ष
डा लता मालवीय
वरिष्ठ समाजसेवी
सन्तोष जी कल्याने
मुकेश केरो
भाजपा पार्षद
मांगीलाल पहलवान
वरिष्ठ समाज सेवी
चिंटू मालवीय
प्रदेश महामंत्री
दिनेश हिरवे
संभाग अध्यक्ष
निर्मला वानखेड़े
महिला संभाग अध्यक्ष
ऋतु छाबड़ा
सदस्य मानव अधिकार आयोग
सन्तोष नागर
वरिष्ठ नगर अध्यक्ष
सन्नी गवली
युवा नगर अध्यक्ष
रोहित आंजना
जिला उपाध्यक्ष
लक्ष्मण खेड़े
निमाड़ प्रभारी
सचिन कोचले
विद्यार्थी महासंघ अध्यक्ष
सुरेन्द्र लॉट
समाज सेवी ,
सहित सैकड़ों की संख्या में दलित समाज के कार्यकर्त्ता और पदाधिकारी मौजूद थे ।।.

सम्बंधित खबर

भाजपा प्रत्याशी अतुल भातखलकर ने भरी चुनावी हुंकार समर्थको के साथ नामंकन दाखिल किया

Mumbai " भारतीय जनता पार्टी ने कांदिवली पूर्व से मौजूदा विधायक अतुल भातखलकर को तीसरी बार उम्मीदवार बनाने की घोषणा की है। इसके बाद...

अयोध्या में लता मंगेशकर चौक का सीएम योगी ने किया उद्घाटन

न्यूज़ डेस्क: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को दिवंगत गायिका लता मंगेशकर की 93वीं जयंती पर अयोध्या में उनके नाम से चौक का उद्घाटन...

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Stay Connected

5,058फैंसलाइक करें
85फॉलोवरफॉलो करें
0सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

Latest Articles

भाजपा प्रत्याशी अतुल भातखलकर ने भरी चुनावी हुंकार समर्थको के साथ नामंकन दाखिल किया

Mumbai " भारतीय जनता पार्टी ने कांदिवली पूर्व से मौजूदा विधायक अतुल भातखलकर को तीसरी बार उम्मीदवार बनाने की घोषणा की है। इसके बाद...

अयोध्या में लता मंगेशकर चौक का सीएम योगी ने किया उद्घाटन

न्यूज़ डेस्क: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को दिवंगत गायिका लता मंगेशकर की 93वीं जयंती पर अयोध्या में उनके नाम से चौक का उद्घाटन...

अयोध्या से प्रयागराज तक पदयात्रा करेगी आम आदमी पार्टी, जानिए कब से होगी शुरू

न्यूज़ डेस्क: कांग्रेस अपनी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में व्यस्त है और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) ने अपनी ‘सावधान यात्रा’ शुरू कर दी है,...

PFI पर CM योगी की दो टूक- ये नया भारत है, राष्ट्र की सुरक्षा में खतरा बने संगठन स्वीकार्य नहीं

न्यूज़ डेस्क: केंद्र सरकार ने ‘पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया’ (पीएफआई) व उससे संबद्ध कई अन्य संगठनों पर पांच साल का प्रतिबंध लगा दिया है....