न्यूज़ डेस्क: पंजाब में अगले विधानसभा चुनाव होने वाले है। वहीं पंजाब कांग्रेस में जारी अंदरूनी कलह भले ही कम होती नजर आ रही है। लेकिन कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के तेवर देखकर लगता है कि पार्टी में अभी भी सियासी घमासान खत्म नहीं हुआ है। ऐसा इसलिए क्योंकि जब नवजोत सिंह सिद्धू आज पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पद की कमान संभाली तो उनके तेवर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ अलग ही देखने को मिले हैं। इतना ही नहीं नवजोत सिंह सिद्धू सीएम का तिरस्कार करते हुए भी नजर आए। दरअसल पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पद की कमान संभालते हुए सिद्धू सख्त एक बार फिर अपने तेवर दिखाए।
जब सिद्धू भाषण देने के लिए खड़े हुए तो भगवान को याद किया। वहीं अपने दाईं ओर बैठे कैप्टन अमरिंदर सिंह के सामने क्रिकेट शॉट मारने का एक्शन किया। इतना ही नहीं सिद्धू ने कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत को इग्नोर करते हुए आगे बढ़ गए और पूर्व मुख्यमंत्री रजिंदर कौर भट्ठल और लाल सिंह के पैर छूकर आशीर्वाद लिया।
इसके बाद वह भाषण देने खड़े हुए। खास बात ये भी है कि मंच से सीएम अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनने पर बधाई दी। मगर सिद्धू ने अपने भाषण में कैप्टन का बिल्कुल भी जिक्र नहीं किया। बता दें कि सिद्धू और कैप्टन के बीच पिछले कई महीनों से टकराव की खबरें आ रही थी।
पंजाब भवन में CM अमरिंदर और सिद्धू की हुई मुलाकात
इससे पहले पंजाब भवन में सिद्धू ने सीएम अमरिंदर को देखकर पहले तो नजरें फेर लीं थी और आगे बढ़ गए। जिसके बाद हरीश रावत ने सिद्धू को आवाज देकर वापस बुलाया और कैप्टन से मुलाकात कराई। जिसकी तस्वीरें भी सामने आई थी।