न्यूज़ डेस्क: संसद का मॉनसून सत्र आज यानी सोमवार से शुरूआत हो गई है। संसद के दोनों सदनों में कार्यवाही शुरू होते ही कोरोना की दूसरी लहर, महंगाई और चीन से जुड़े मामले और पत्रकारों-नेताओं की जासूसी को लेकर हंगामा शुरू हो गया। हंगामे के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उच्च सदन में भी अपने मंत्रिपरिषद का परिचय नहीं दे पाए। इससे पहले, पीएम अपने मंत्रिपरिषद का परिचय दे रहे थे, तब जमकर हंगामा हुआ, जिस पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आपत्ति जताई।
राज्यसभा की कार्यवाही आज के लिए स्थगित हो गई है। कल सुबह 11 बजे फिर राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होगी। केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद मुख्तार अब्बास नकवी को राज्यसभा में सदन का उपनेता नियुक्त किया गया। बता दें कि विपक्ष के हंगामे के बीच राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 3 बजे तक स्थगित हुई हो गई थी।
पीएम मोदी ने राज्यसभा में कहा कि दलित-आदिवासी समुदाय के प्रतिनिधि से कुछ लोगों को पीड़ा हो रही है। विपक्ष की मानसिकता महिला विरोधी है। विपक्ष को आदिवासी मंत्री का परिचय पसंद नहीं है। सदन में ऐसा पहली बार देखा जा रहा है।