न्यूज़ डेस्क: पोर्नोग्राफी मामले को लेकर मुंबई क्राइम ब्रांच के रडार पर आए और इस समय पुलिस कस्टडी में मौजूद राजकुंद्रा के बचाव में अब उनकी पत्नी और अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी आ गई हैं । हाल के दिनों में क्राइम ब्रांच ने शिल्पा शेट्टी से भी पूछताछ की थी, जिसमें उनसे पूछा गया था कि क्या वह कुंद्रा के इस धंधे के बारे में जानती थीं। हालांकि शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करके अपनी मनोदशा को जताया था, लेकिन अब सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शिल्पा ने मुंबई क्राइम ब्रांच से कहा है कि उसके पति पोर्न मूवी नहीं बनाते थे बल्कि एरॉटिक फिल्में बनाते थे।
विदित हो कि गत शुक्रवार को पुलिस कस्टडी से राजकुंद्रा को क्राइम ब्रांच के अफसर उनके घर लेकर गए थे , जहां उन्हें उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी के सामने बैठाकर क्राइम ब्रांच ने पूछताछ की। इस दौरान शिल्पा से भी क्राइम ब्रांच ने कई तीखे सवाल पूछे। इस दौरान शिल्पा ने साफ कर दिया है कि उनका इस पोर्नोग्राफी के से कोई लेना देना नहीं है।
मुंबई पुलिस ने अपने एक बयान में कहा है कि जब शिल्पा से राज कुंद्रा की इन पोर्न फिल्मों के बारे में सवाल पूछे गए तो उन्होंने कहा कि राज एरॉटिक मूवी बनाते थे न कि पोर्न। उन्होंने कहा कि ये दोनों अलग अलग होते हैं। उन्होंने इस दौरान क्राइम ब्रांच को बताया कि न तो उनका HOTSHOT मूवी से कोई लेना देना है न ही वह किसी तरह से इससे जुड़ी हुई हैं।
पूछताछ में शिल्पा ने साफ कर दिया है कि वह न तो इस हॉटशॉट मूवी से होने वाली किसी कमाई में साझेदार हैं, न ही वह इसके पूरे कंटेट के बारे में ही जानती थीं। उन्होंने पूरी तरह इस विवाद से अपने को अलग किया साथ ही राज कुंद्रा द्वारा पॉर्न नहीं बल्कि एरॉटिक फिल्में बनाने की बात कही। इस दौरान उन्होंने सॉफ्ट पॉर्न या एरॉटिक फिल्में दिखाने वाले दूसरे एप को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि दूसरे एप में ज्यादा एरॉटिक कंटेंट है ।