निशा रावल और करण मेहरा के बीच कुछ भी ठीक नहीं
मुंबई : आप सभी को पता ही होगा कि निशा रावल और करण मेहरा के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है और हाल ही में करण मेहरा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था करण मेहरा ने अपने सोशल मीडिया पर बताया था कि निशा रावल ने खुद ही अपने माथे को फोड़ लिया है ताकि वह मुझ पर इल्जाम लगा सके.
निशा रावल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बायता निशा रावल ने ये भी माना कि वो भी तलाक के लिए राज़ी हो गई थीं हालांकि उन्होने रिश्ते को बचाने की काफी कोशिश की लेकिन करण का बर्ताव उनके लिए काफी बदल चुका था. उन्होंने करण पर शादी के जेवर तक बेचने का आरोप लगाया है.
ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम करण मेहरा और निशा रावल के बीच बीती रात जो भी विवाद हुआ वो अब घर की चारदीवारी से बाहर आ गया है. ये शो और नैतिक के फैंस के लिए ये काफी हैरानी भरी खबर है क्योंकि उनके चाहने वालों के बीच उनकी छवि बेहद साफ सुथरी है. अपने बीच विवाद पर अब तक दोनों ही पति -पत्नी ने चुप्पी साध रखी थी लेकिन अब निशा रावल खुलकर सामने आ गई हैं और उन्होंने मीडिया के सामने अपना पक्ष रखते हुए करण पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.
निशा रावल ने बाकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस विवाद की जो असली वजह बताई है वो करण का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर बताया है. निशा की माने तो करण काफी समय से उन्हें धोखा दे रहे हैं लेकिन कुछ महीने पहले ही उन्हें सच्चाई का पता चला. उन्होंने उनके मैसेज पढ़े और दोनों को साथ देखने का दावा भी किया. हालांकि पति की इमेज खराब न हो इसके लिए वो चुप्पी साधे रहीं.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में निशा ने बीती रात जो कुछ हुआ उसके बारे में भी बताया. उनके मुताबिक उन्होंने करण से अपने रिश्ते के फ्यूचर के बारे में बात करने की कोशिश की. धीरे धीरे बात बढ़ी तो दोनों में बहस शुरू हो गई. इस बीच करण जब उठकर जाने लगे. निशा को लगा कि शायद वो अपने कमरे में जा रहे हैं लेकिन निशा के मुताबिक वो वापस आए और उनका सिर पकड़कर दीवार पर दे मारा जिससे उनके सिर से खून आने लगा लेकिन करण नहीं रुके और उन्होंने निशा का गला भी दबाने की कोशिश की. उस वक्त उनके घर पर सभी लोग मौजूद थे. जिसके बाद निशा ने पुलिस कम्प्लेंट की