पीड़िता ने रोते हुए कुमार हेगड़े के शादी के झांसा की कहानी सुनाई
मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रांनौत का विवादों से पीछा नहीं छूट पा रहा| ताजा मामला उनके बॉडीगार्ड कुमार हेगड़े पर यौन शोषण कर शादी का झांसा देने के तौर पर सामने आया है आरोप लगाने वाली युवती के शिकायत के आधार पर मुंबई पुलिस ने आरोपी को कर्नाटक से गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत में ले लिया है | बॉलीवुड में ही स्ट्रगलर के तौर पर काम कर रही पीड़िता का आरोप है कि कंगना के निजी सुरक्षा गार्ड ने उन्हें शादी का झांसा देकर बीते एक साल से उनके साथ संबंध बनाए रखा|
पिछले महीने ही आरोपी कुमार हेगड़े ने पीड़िता से 50000 रूपये नगद लेकर गांव जाने की बात कही| पिछले एक तारीख से आरोपी ने पीड़िता से बात करना भी बंद कर दिया|इसके बाद मानसिक तौर पर परेशान पीड़िता ने जब एक कॉमन फ्रेंड के जरिए आरोपी के बारे में पता लगाया तब मामला चौकाने वाला निकला| दोनों के संयुक्त दोस्त के मुताबिक आरोपी द्वारा शादी की तैयारी की बात सामने आई|जिस पर पीड़िता ने अपने एक दोस्त की सहायता से स्थानीय डीएन नगर थाने में मामला दर्ज कराया|
स्थानीय पुलिस ने आरोपी को कर्नाटक से घर पर दबिश देकर वैवाहिक निमंत्रण पत्र बांटते हुए पकड़ा|
हाईप्रोफाइल मामले के चलते फिलहाल आरोपी को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है|
पुलिस पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपी से पूछताछ कर रही है| वहीं पीड़िता की इस मामले में मदद करने वाली उसकी दोस्त का कहना है कि आरोपी ने उसके सहेली को बहला-फुसलाकर तकरीबन एक साल तक उसे शारीरिक और आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचाया है| जिसके लिए उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए|