We Care Medical
मुंबई :कोरोना महामारी में लोगों को अच्छी सुविधा देने के उद्देश्य से वी केयर मेडिकल ओपन किया गया । विधायक अतुल भातख़लकर के हाथों द्वीप प्रज्वलित करके रिबन काट कर वी केयर मेडिकल का उद्घाटन कांदिवली पूर्व के अशोक नगर क्षेत्र में किया गया इस मौके पर उपस्थित रहे बीजेपी नगरसेवक ठाकुर सागर सिंह। आये हुए अतिथिओ ने वी केयर मेडिकल के संचालक जतिन शाह को उनके अच्छे कार्य के लिए बधाई दी। जतिन शाह ने विधायक अतुल भातख़लकर , नगरसेवक ठाकुर सागर को फूलगुच्छ दे कर सम्मानित किया।
भाजपा विधायक अतुल भातख़लकर ने जतिन शाह को शुभकामनाएं देते हुए कहा आज वी केयर नाम से जो मेडिकल शॉप की शुरुवात की है लेकिन ये नॉर्मल मेडिकल शॉप नहीं है यहाँ के लोगो के लिए मेडिकल केयर सेंटर जैसा काम करेगा किसी को एम्बुलेंस चाहिए किसी को डॉ की जानकारी चाहिए तो भी वो जानकारी लोगो को यहाँ से मिलेगी मुझे लगता है ये अपने आप में बहुत बड़ी कल्पना है और इस के लिए मै जतिन शाह को हृदय से बधाई देता हूँ मेरे क्षेत्र में इस तरह का मेडिकल ओपन करने के लिए धन्यवाद देता हूँ
नगरसेवक ठाकुर सागर सिंह का कहना था कोरोना महामारी के बीच आज वार्ड 29 मेरे क्षेत्र में मेरे मित्र जतिन शाह ने जो एक कदम आगे बढ़ाया है मै जतिन शाह को शुभकामनाएं देता हूँ मुझको लगता है जैसे कोरोना के पहले वेव में जतिन शाह ने NGO के माध्यम से इन्होंने पहले तो हर दिन वैन के माध्यम से हर जरूरतमंदों तक खाना पहुंचाने का कार्य किया था पहले उस कार्य के लिए भी शुभकामनाएं देता हूँ आज कोरोना का सेकंड वेव दुनिया में चल रहा है हमारे मुंबई में भी चल रहा है फिर एक बार जतिन शाह और उनके परिवार के लोगो ने दवा की दुकान आज ओपन किया है वार्ड २९ में बहुत सारे मेडिकल है लेकिन फिर भी आज जतिन शाह ने गरीब जनता को ध्यान में रखते हुए दूसरे मेडिकल के तुलना में 20 % कम में यहाँ लोगो को दवा मिलेगी ये शॉप वार्ड 29 नहीं बल्कि पूरे मुंबई के लिए है
We Care Medical
We Care Medical