न्यूज़ डेस्क: राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के प्रमुख चौधरी अजित सिंह (Chaudhary Ajit Singh) के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने उनके बेटे जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) से बात कर शोक संवेदना प्रकट की है। चौधरी अजित सिंह का कोविड 19 संक्रमण के कारण निधन हुआ। पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोकदल प्रमुख चौधरी अजित सिंह का गुरुग्राम के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था। गुरुवार को उनका निधन हो गया। 20 अप्रैल को कोविड संक्रमण होने के बाद वह अस्पताल में भर्ती थे। मंगलवार को उनके फेफड़े में इंफेक्शन बढ़ना शुरू हुआ। इलाज के बावजूद वह स्वस्थ नहीं हो सके। और आज उनका निधन हो गया।
ज्ञात हो कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कद्दावर नेता चौधरी अजीत सिंह बीते कई दिनों से कोरोना वायरस से संक्रमित थे। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह के बागपत से पूर्व सांसद थे। पंचायत चुनाव में इस बार उनकी पार्टी ने समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में शानदार प्रदर्शन किया था।
मनमोहन सिंह सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे चौधरी अजित सिंह के बेटे जयंत चौधरी भी मथुरा से सांसद रहे हैं। चौधरी अजित सिंह बीते कई दिनों से कोरोना वायरस से संक्रमित थे। राष्ट्रीय लोक दल प्रमुख चौधरी अजित सिंह की मंगलवार रात तबीयत ज्यादा खराब हो गई। वह 22 अप्रैल को कोरोना संक्रमित हुए थे और गुरुग्राम के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था। धीरे-धीरे उनके फेफड़ों में संक्रमण बढ़ता चला गया। मंगलवार(4 मई) को जब उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई तो उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया। वह बीते दो दिन से वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे। गुरुवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली।