महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मेट्रो लाइन 2ए और लाइन 7 पर ट्रायल रन को हरी झंडी दिखाई
मुंबई – महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में आज सोमवार को मुंबई मेट्रो की दो लाइनों पर मेट्रो ट्रेनों के संचालन के लिए हरी झंडी दिखाने के बाद ट्रायल रन की शुरुआत हो गई. इससे देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की लोकल ट्रेनों में चलने वाले लोगों को जल्द ही मेट्रो ट्रेनों के सफर की सुविधा मिलने चलने से बड़ी राहत मिल सकेगी. मुंबई में आज मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मेट्रो लाइन 2ए और लाइन 7 पर ट्रायल रन को हरी झंडी दिखाकर मेट्रो ट्रेन को रवाना किया. इन लाइनों पर ट्रायल पूरा होने के बाद मेट्रो ट्रेनों के संचालन से मुंबई के लोकल ट्रेनों के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. उम्मीद है कि साल 2022 के पहले महीने में आम यात्रियों को मेट्रो में सफर करने की सुविधा मिल सकेगी
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उप-मुख्यमंत्री अजित पवार ने इस नए मेट्रो रूट पर ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. दहिसर से गोरेगांव पूर्व तक की मेट्रो लाइन पर पहले फेज का ट्रायल शुरू किया गया है. MMRDA आयुक्त आर ए राजीव के मुताबिक 4 महीने ट्रायल चलेगा उसके बाद सभी सुरक्षा मानकों के परीक्षण के बाद अक्टूबर महीने से आम जनता इसमें सफर कर सकती है.
मुंबई में मेट्रो लाइन 2A और 7 पर आज से 20 किलोमीटर दूरी तक मेट्रो ट्रेन का ट्रायल रन शुरू हुआ. यानी मेट्रो दहिसर से डीएननगर और दहिसर से अंधेरी वेस्ट रुट वाले मेट्रो के ट्रायल रन का आज उद्घाटन हुआ. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उप-मुख्यमंत्री अजित पवार ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. दहिसर से गोरेगांव पूर्व तक की मेट्रो लाइन पर पहले फेज का ट्रायल शुरू किया गया है.
शुरुआत में दो मेट्रो के बीच का अंतर आधा घंटे का होगा. जब ट्रेन की संख्या बढ़ेगी तो यह अंतर कम होता जाएगा. ये दोनों रुट की मेट्रो शुरू होने के बाद मुंबई में मेट्रो का जाल और फैलाया जाएगा. फिलहाल मुंबई में अंधेरी से घाटकोपर, इसी एक रूट में मेट्रो चल रही है. जब अन्य रुट्स में भी मेट्रो चलने लगेगी तो कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी और जहां पहुंचने में डेढ़ से दो घंटे लगते हैं, वहां वो बीस मिनट लगा करेंगे और मुंबई इन मिनिट्स का सपना अब जल्द साकार होगा. ऐसा विश्वास MMRDA आयुक्त आर ए राजीव ने जताया है.