न्यूज़ डेस्क: “कोरोना को हराना है, समाज को स्वस्थ बनाना है” के उद्देश्य के साथ वैक्सीन सेण्टरों पर युवाओ की बड़ी लाइन देखी जा रही है। बड़हलगंज ब्लॉक में 18 से अधिक उम्र के लिए 10 मई से शुरु हुआ वैक्सिनेशन का काम अनवरत जारी है। अब तक बीते दस दिनों में 2000 के करीब 18 से अधिक उम्र के लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज लगवाई है।
बड़हलगंज स्वास्थ्य केंद्र पर रविवार को छोड़कर को प्रतिदिन वैक्सिनेशन का कार्य जारी है। यहां बीते दस मई से 18 से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगना शुरु हुआ। पहले सप्ताह में जहां एक दिन में 150 लोगों के वैक्सीन के लिए कोविन पोर्टल पर बुकिंग शुरु हुई तो दूसरे सप्ताह में लोगों में उत्साह को देखते हुये इसे बढ़ाकर 250 कर दिया गया। बुकिंग को लेकर आलम यह है कि वैक्सीन के लिए अपॉइंटमेंट बुकिंग शुरु होने के पंद्रह मिनट के अंदर ही सभी स्लॉट बुक हो गये। वैक्सीन लगवाने वाले में सबसे अधिक संख्या में 18 से 30 वर्ष तक के युवाओं की है। वैक्सीन लगवाने बड़हलगंज स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे 20 वर्षीय निकुंज ने बताया कि कोरोना वायरस के खात्मे के लिए वैक्सीन आवश्यक है। 21 वर्षीय अनुपमा यादव ने बताया कि वैक्सीन को लेकर झूठ की अफवाह फैलाई जा रही है, अपितु कोरोना के रोकथाम के लिए वैक्सीन आवश्यक है, अतः सभी को वैक्सीन अवश्य लगवानी चाहिये। डॉ राकेश गुप्ता ने भी बताया कि वैक्सीन लगवाने वालों में बड़ी संख्या पढ़े-लिखे युवाओं की है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है, यह सभी को समझना चाहिए। वैक्सीन के जरिये ही हम कोरोना पर लगाम लगा सकते हैं, उन्होंने अमेरिका व भूटान का उदाहरण देते हुए कहा कि दोनों देशों में बड़ी आबादी वैक्सीन की दोनो डोज ले चुकी है, यही कारण है कि अब दोनों देश मास्क फ्री होने जा रहें हैं।