न्यूज़ डेस्क: जिला पंचायत सदस्य चुनाव की मतगणना में धांधली कराने के आरोप को लेकर बुधवार की शाम उपद्रवियों द्वारा जनपद के नई बाजार पुलिस चौकी व पीएससी बल के वाहन को आग के हवाले करने के मामले में पुलिस ने नई बाजार चौकी प्रभारी अभय पाण्डेय व पीएसी वाहिनी के देवनाथ यादव की तहरीर पर जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी कोदई निषाद, रविप्रताप निषाद सहित 61 नामजद और 500 अज्ञात लोगों के खिलाफ झंगहा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। इस पुरे प्रकरण में पुलिस ने 30 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
गौरतलब हो कि जिले में जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में पराजित घोषित किए गए दो उम्मीदवारों के समर्थकों ने बुधवार को प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए नई बाजार पुलिस चौकी में आग लगा दी थी। इस दौरान चौकी परिसर में मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह अपनी जान बचाई।
घटना के बाद से ही पुलिस पूरी तरह से क्षेत्र में मुस्तैद है। पुलिस अधिकारीयों के अनुसार किसी भी आरोपी व उप्रदवियों को छोड़ा नहीं जायेगा।