मुंबई : कोरोना का कहर देश ही नहीं पूरे विश्व भर में कोहराम मचा रहा है कोरोना महामारी से पूरी दुनिया परेशान है हर एक देश हर राज्य अपनी पूरी ताकत से इसका सामना कर रहा है कई नेता ,मंत्री ,अभिनेता इसके चपेट में आ चुके है वही इसको रोकने के लिए हर कोई अपना योगदान दे रहा है। इसी बीच मुंबई उत्तर कांग्रेस कार्यकारी जिला अध्यक्ष राजपति यादव ने लोगो से से खास अपील की है
मीडिया से बात करते हुए राजपति यादव ने कहा कि कोविड़ वैक्सीन ज़रूर लगवाएं. उसके बाद भी कोरोना आपको हो सकता है, लेकिन वो ख़तरनाक नहीं होगा. आपकी जान पर नहीं बन आएगी. वैक्सीन के बाद भी मास्क लगाए, दो गज की दूरी बनाए रखें और बार बार हाथ ज़रूर धोएं ज्यादा से ज्यादा लोगो से अपील करते हुए लोगों को बताया कि बिना घबराए व डरे कोरोना टेस्ट करवाए और वैक्सीनेशन करवाए ऐसे लोग जो कोरोना वैक्सीन लगाने से डर रहे है ,उन्हें राजपति यादव और उनकी टीम ने टीकाकरण के प्रति लोगो को जागरूक करना शुरू कर दिया है इसके अलावा राजपति यादव ने लोगों को कोविड 19 रोकथाम लिए के नियमों का पालन करने और सुरक्षित रहने की भी अपील की है |
ताजा खबर