विरार : महाराष्ट्र के मुंबई से सटे विरार में स्थित विजय बल्लभ अस्पताल में शुक्रवार को सुबह तीन बजे 14 मरीजों की मौत हो गई है, जो न तो बेड की कमी से और न ही ऑक्सीजन के किल्लत से हुई बल्कि ICU में आग लग जाने के चलते हुई है. पिछले चार महीने में महाराष्ट्र के यह चौथा अस्पताल को हादसा का शिकार हुआ है. इस तरह से इन चारों चारों अस्पतालों में हुए हादसे के चलते 59 लोग की मौत हुई है. भाजपा नेता वसई विरार जिला उपाध्यक्ष मनोज बारोट ने उद्धव के नेतृत्व वाली सरकार पर तीखे सवाल दागकर निशाना साधा है मनोज बारोट ने कहा कि करोडो की अवैध उगाही वाली महाविनाश अघाड़ी सरकार बताये ,भंडारा, भांडुप, नासिक और विरार, 59 मौतों का कौन जिम्मेदार कौन है आखिर आम आदमी की जान की कीमत कोई नहीं है और कब तक उद्धव सरकार लोगो की जान के साथ खिलबाड़ करती रहेगी
ताजा खबर