बड़हलगंज: दुनिया में कोरोना वायरस के कारण बढ़ रहे संक्रमण से निजात दिलाने व कोरोना से संक्रमित सीएम योगी आदित्यनाथ तथा पूर्व मंत्री राजेश त्रिपाठी सहित परिवार के उत्तम स्वास्थ्य के लिए सोमवार को उपनगर के चरण पादुका कुटी स्थित शिव मंदिर पर हवन यज्ञ किया गया। जनसेवा संस्था और व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने विश्व कल्याण की कामना करते हुए वायरस से बचाव के लिए हवन यज्ञ और शांति पाठ किया।
ताजा खबर
बड़हलगंज में मुख्यमंत्री व पूर्व मंत्री के उत्तम स्वास्थ्य को लेकर किया हवन-यज्ञ
जनसेवा संस्था अध्यक्ष महेश उमर व व्यापार मंडल अध्यक्ष श्रीकांत सोनी ने कहा कि एक बार पुनः भारत सहित विश्वभर के लोग कोरोना रुपी संक्रमण का तेजी से शिकार हो रहे है। कोरोना ने मनुष्यों के स्वास्थ्य के साथ-साथ आर्थिक व विभिन्न दृष्टिकोण से भी मनुष्य जीवन को क्षति पहुंचा रहा है। इस बार के संक्रमण का वेरिएंट पिछले साल की अपेक्षा काफी खतरनाक है, अतः हम सबको पहले से अधिक सुरक्षित रहने की आवश्यकता है।
कोरोना ने हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व पूर्व मंत्री राजेश त्रिपाठी के परिवार को भी संक्रमित किया है, अतः इस वातावरण से कोरोना संक्रमण से मुक्ति हो व सीएम सहित पूर्व मंत्री का परिवार जल्द स्वस्थ हो इसी संकल्प के साथ हवन यज्ञ किया गया। इस दौरान यज्ञाचार्य पुरूषोत्तम जायसवाल, गंगा तिवारी, शिवम गुप्ता, राजकुमार भारती, बबलू रॉय, राजू निगम, किशन उमर, अजय वर्मा, प्रमोद जायसवाल, बबलू भारती, अनिरुद्ध पटवा, छोटू यादव, डॉ सुनीता सिंह,जानकी शुक्ला, अनिता प्रजापति, सुनीता भारती आदि लोग मौजूद रहें।