बड़हलगंज: प्रदेश में हो रहे त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में जनपद के बड़हलगंज क्षेत्र में मतदान बृहस्पतिवार को छिटपुट शिकायतों के साथ संपन्न हुआ। क्षेत्र के छपिया उमराव में बीडीसी का बैलेट पेपर नहीं पहुंचने से दोपहर बारह बजे से मतदान शुरू हुआ। क्षेत्र के कई बूथों पर प्रात: सात बजे से मतदान शुरू हुआ। मतदान की तैयारियों को लेकर व्यवस्था में भी खामियां दिखीं। बूथों पर पर्दा लगाए के बजाय गत्ते की आड़ में मतदान कराया गया, जिस पर कई मतदाताओं ने आपत्ति भी जताई। इस दौरान महिलाओं की हिस्सेदारी पुरुषों की अपेक्षा ज्यादा रही। बूथों पर पुरुषों से अधिक संख्या में पहुंची महिला मतदाताओं में मतदान को लेकर काफी उत्साह दिखा। चुनाव में वृद्ध, विकलांग व बीमार मतदाताओं ने भी अपने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चलने फिरने में असमर्थ मतदाता भी अपने परिवार जनों के मतदान बूथ पर पहुंचे और लोकतंत्र के पर्व में अपनी हिस्सेदारी निभाई। क्षेत्र के सिधुआपार, बढ़याटिकूर, टाड़ा, चैनपुर, बुढ़नपुरा आदि बूथो पर सुबह से ही महिलाओं की लम्बी कतार लगी रही। चिलचिलाती धूप के चलते दोपहर दो बजे से चार बजे के बीच कई बूथों पर इक्का दुक्का ही मतदाता नजर आये। चार बजे के बाद एक बार फिर बूथों पर कतारे लग गयी जो छ: बजे तक बनी रही।
फर्जी मतदान करते एक धराया…
बड़हलगंज के नेशनल इंटरमीडिएट कालेज के बूथ पर फर्जी मतदान कर रहे युवक को प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशियों के बूथ एजेंटों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। इसके बाद यहां तैनात पुलिस ने कड़ाई और तेज कर दी। उक्त मतदान केंद्र पर ग्राम पंचायत बुढ़नपुरा के वोट डाला जा रहा था। दोपहर दो बजे के बाद कंप्यूटर प्रिंट से फर्जी आधार कार्ड से वोट डालने वालों की संख्या बढ़ने लगी। शक होने पर कुछ प्रधान प्रत्याशियों के बूथ एजेंटो ने जब तस्दीक की तो फर्जीवाड़ा सामने आया।
संवेदनशील बूथों को लेकर सतर्क रहा प्रशासन…
बड़हलगंज में शांतिपूर्ण मतदान को लेकर प्रशासन सतर्क रहा। गुरुवार को एक ओर जहां जिलाधिकारी के विजयेन्द्र पांडियन ने नेशनल इंटर कालेज बड़हलगंज के बूथ पर मतदान का जायजा लिया तो वहीं अन्य अधिकारी भी क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का जायजा लेते रहें।
बड़हलगंज ब्लाक मे हर दो घंटे पर 10% बढ़ता रहा मतदान
बड़हलगंज क्षेत्र मे हर दो घंटे पर लगभग 10% मतदान बढ़ता रहा। जोनल अधिकारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि नौ बजे तक 10%, ग्यारह बजे 22%, एक बजे 32%, तीन बजे 41% व पांच बजे 51% मतदान हो चुका था।
बड़हलगंज क्षेत्र मे मारपीट मे दर्जनभर घायल
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मे बड़हलगंज क्षेत्र के शनिचरा पट्टी, मोहन पौहरिया व बेलसड़ी मे प्रत्याशी समर्थकों मे मारपीट मे दर्जनभर महिला/पुरुष घायल हो गये। शनिचरा पट्टी मे वाद विवाद मे आधा दर्जन महिलाओं को चोट लगी हैं वही कई पुरुषों के सर भी फुटे है। पुलिस जांच कर कार्यवाही की बात कह रही हैं। मोहन पौहरिया व बेलसड़ी मे भी दो पक्षो मे जमकर मारपीट की सूचना मिली हैं। फोर्स के पहुचने के बाद सभी फरार हो गये। समर्थकों ने एक दूसरे को देख लेने की धमकी दी हैं।