न्यूज़ डेस्क: कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है इस बार महामारी की दूसरी लहर का सबसे ज्यादा असप बुजुर्गों पर दिखाई दे रहा है। वहीं अगर विशेषज्ञों की मानें तो ये वायरस अब लोगों के फेफड़ों को नुकसान पहुंचा रहा है। मुंबई के एक बुजुर्ग दंपति को 2 दिन से बुखार आ रहा था जब डॉक्टर्स ने उन्हें सलाह दी कि वो कोरोना की जांच का ले। जब उनकी रिपोर्ट आई तो वो पॉजिटिव आई है और ये वायरस उनके फेफड़ों तक पहुंचकर उन्हें नुकसान पहुंचा रहा था।
जानें कितनी खतरनाक है दूसरी लहर
जब देश में कोरोना वायरस की पहली लहर चल रही थी उस वक्त इस वायरस को फेफड़ों तक पहुंचने में करीब 10 दिनों का वक्त लगता था लेकिन अब महामारी की इस दूसरी लहर में इस वायरस को फेफड़ों तक पहुंचने में लगभग 3 दिन का वक्त लगा है। इस बुजुर्ग के फेफड़े में ये वायरस 3 दिन में पहुंच चुका था और उन्हें निमोनिया हो गया था।
बुजुर्गों पर ज्यादा खतरा
कोरोना की दूसरी लहर में जिस तरह से केस बढ़ रहे हैं उससे ये साफ हो गया है कि ये महामारी की दूसरी लहर पहले से कितनी खतरनाक है। ये वायरस इस बार सीधे फेफड़ों पर हमला कर रहा है। जो बुजुर्गों के लिए काफी घातक साबित हो रहा है। अगर आपके घर में कोई बुजुर्ग हैं तो आप उसकी कोरोना जांच के साथ ही उनका सीटी स्कैन भी करा ले जिससे फेफड़ो में संक्रमण है या नहीं इसका पता चल सकें।
4 हफ्ते बाद बेहद खतरनाक स्थिति में देश
देश में लगातार 28वें दिन संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी होने से उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी बढ़कर 8,43,473 हो गयी है जो कि संक्रमण के कुल मामलों का 6.59 प्रतिशत है। वहीं, लोगों के स्वस्थ होने की दर भी गिरकर 92.11 प्रतिशत हो गयी है। देश में उपचाराधीन मरीजों की सबसे कम संख्या 12 फरवरी को थी। देश में 12 फरवरी को यह संख्या 1,35,926 थी जो कि संक्रमण के कुल मामलों का 1.25 प्रतिशत थी।