पिपरौली: तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण ग्राफ़ के बीच उत्तर प्रदेश के हर हिस्से में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सरगर्मी भी मौसम के साथ साथ गर्म होती जा रही है। प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव के लिए गोरखपुर जनपद में प्रथम चरण में ही चुनाव होना है, जिसके लिए शनिवार को नामांकन शुरु हो गया। जनपद के पिपरौली ब्लॉक में शनिवार को भारी संख्या में ग्राम प्रधान, बीडीसी व सदस्य प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान तहसील के साथ ही पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद रहा।
पिपरौली ग्राम पंचायत से प्रधान पद के लिए युवा नेता आकाश गुप्ता उर्फ आशु ने भी शनिवार को अपना नामांकन दाखिल किया। सैकड़ों की संख्या में पिपरौली बाजार के चौक में अपने समर्थकों के साथ एकजुट होकर आकाश गुप्ता ने सबसे पहले गांव का पैदल ही भ्रमण किया और ततपश्चात ब्लॉक परिसर में जाकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान आकाश गुप्ता के सैकड़ों समर्थक उनके समर्थक में नारे लगा रहे थें। इस दौरान आकाश गुप्ता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं स्वयं के लिए नही अपितु पिपरौली की जनता के लिए चुनाव मैदान में उतरा हूं। पिपरौली की जनता को एक पढा-लिखा, उनके दुःख दर्द को समझने के साथ ही स्वास्थ्य व शिक्षा के अतिरिक्त पिपरौली की मूलभूत सुविधाओं को मुहैया कराने वाला बेटा चाहिये, इसीलिए मैं नेता नही बल्कि पिपरौली के जनता का बेटा बनने के लिए चुनाव मैदान में खड़ा हुआ हूं। आकाश गुप्ता ने कहा कि पिपरौली में विकास की रफ्तार एकदम धीमी हो गई है, पूर्व के प्रधानों ने जनता के पैसों को अपना नोट बैंक समझ कर लूटने का काम किया है, अब जनता का हक उनतक पहुंचे इसी कोशिश के लिए मैं पिपरौली के जनता के बीच हूं, और मुझे जनता का भरपूर जनसमर्थन मिल रहा है। आकाश गुप्ता के नामांकन के दौरान कस्बे के विभिन्न गणमान्य सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहें।